गिरिडीह : 41 माटी शिल्पकारों को उद्योग विभाग ने दिया इलेक्ट्रिक चाक।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 24, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले के माटी शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके काम को आसान करने की दिशा में उद्योग विभाग गिरिडीह ने सराहनीय पहल की है। बुधवार को उद्योग विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर के कुल 41 माटी शिल्पकारों को इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किया गया।ये सभी शिल्पकार पहले से ही इसके लिए आवेदन किए थे। विभाग की ओर से उन्हें 80 प्रतिशत अनुदान पर यह सुविधा दी गई। सभी लाभुक कुम्हार जाति से जुड़े शिल्पकार हैं, जो परंपरागत तरीके से मिट्टी के बर्तन व अन्य उत्पाद बनाते आ रहे हैं।
इलेक्ट्रिक चाक मिलने से अब उनका श्रम कम होगा और उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।उद्योग विभाग की ओर से बताया गया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिल्पकारों और ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसी को आटा चक्की, किसी को तेल चक्की, तो किसी को मधुमक्खी पालन जैसे लघु और कुटीर उद्योग से प्रोत्साहित किया जा रहा है।कार्यक्रम में महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा, अविनाश कुमार और दीपक पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।