गिरिडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ का 126वां एपिसोड।
SHIKHAR DARPANSunday, September 28, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को रविवार को गिरिडीह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से सुना।इस अवसर पर निर्भय शहाबादी, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, जिला कार्यसमिति सदस्य महेन्द्र प्रसाद वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, भाजपा कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, गिरिडीह बार एसोसिएशन सह भाजपा नेता चुनुकांत, दिलीप वर्मा, प्रोफेसर विनीता कुमारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा कुमारी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी लोगों ने आवासीय कार्यालय में सपरिवार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुना और उसमें बताए गए विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही।भाजपा नेताओं ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक सोच और समाजहित में कार्य करने की दिशा देता है।कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा की और जन-जन तक इन्हें पहुंचाने का संकल्प लिया।