Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती पर माल्यार्पण, युवाओं ने लिया उनके विचारों पर चलने का संकल्प।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर रविवार को गिरिडीह में विभिन्न वामपंथी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। असंगठित मज़दूर मोर्चा, इंकलाबी नौजवान सभा, माले और किसान महासभा की ओर से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम की अगुवाई असंगठित मज़दूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडेय, किसान महासभा के वरिष्ठ नेता सह माले के प्रदेश नेता पूरन महतो, माले नगर सचिव राजेश सिन्हा, जिला कमिटी सदस्य शंकर पांडेय, कोलिमारंग सचिव मो. तबारक, इंकलाबी नौजवान सभा के उपाध्यक्ष एकराम अंसारी और महेशमुंडी सचिव राजकुमार राय ने की।इस अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा के युवा कोलड़ीहा से पैदल मार्च करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे।

लाल परिधान में शामिल 15-20 युवा और बच्चों ने नारे लगाते हुए माल्यार्पण किया और भगत सिंह के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद माले, असंगठित मज़दूर मोर्चा और किसान महासभा के कार्यकर्ता भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।मंच का संचालन करते हुए कन्हाई पांडेय ने भगत सिंह की जीवनी और उनके संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “आज के 90% युवा भटके हुए रास्ते पर हैं, उन्हें भगत सिंह के रास्ते पर चलने की जरूरत है।”पूरन महतो ने कहा, “हम भगत सिंह के अरमानों को आगे बढ़ा रहे हैं और आगे भी बढ़ाते रहेंगे।”माले नगर सचिव राजेश सिन्हा ने कहा कि “मूर्ति को युवाओं को प्रेरणा देने के लिए स्थापित किया गया था, लेकिन बाजारीकरण के दौर में यह स्थान अतिक्रमण जैसा हो गया है। इसे हटाकर सौंदर्यीकरण करने की जरूरत है।”शंकर पांडेय ने कहा, “देश के युवाओं को भगत सिंह का बलिदान पढ़ने और समझने की जरूरत है।

”इंकलाबी नौजवान सभा के उपाध्यक्ष एकराम अंसारी ने कहा, “भगत सिंह हजारों युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। हम उनके विचारों को पढ़ेंगे और दूसरों को भी पढ़ाएंगे।”राजेश सिन्हा ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में वामपंथी संगठनों के सहयोग से प्रतिमा स्थापित की गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन से भगत सिंह चौक पर स्थायी मूर्ति लगाने और पुराने स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग की।कार्यक्रम में सनातन साहु, किशोर राय, हुबलाल राय, लखन कोल्ह, धनेश्वर कोल्ह, गुलाब कोल्ह, पवन यादव, राजेश राय, राजू दास, मो. तबारक उर्फ चुन्नु, राज कुमार राय, सुनील ठाकुर, दीपक गोस्वामी सहित दर्जनों युवा शामिल हुए। युवा हुंकार मार्च को सफल बनाने में वसीम अंसारी, मासूम, वारिश, एहशान, आयन, आसिफ, फ़िरदौस, अरशद ने अहम भूमिका निभाई।शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं के बीच देशभक्ति और समाज परिवर्तन की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.