मां शक्ति की भक्ति में डूबा गिरिडीह, पपरवाटांड़ का भव्य पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, लगेगा मेला।
SHIKHAR DARPANSunday, September 28, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शारदीय नवरात्र की धूम इन दिनों गिरिडीह में चारों ओर देखने को मिल रही है। पूरा जिला मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है। रविवार को षष्ठी तिथि पर श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा विधिविधान से की। शुभ मुहूर्त के बीच देर शाम कई पूजा पंडालों में मां के पट खोले जाने की उम्मीद है।नवरात्र को लेकर गिरिडीह के विभिन्न पूजा समितियों ने भव्य पंडालों और मंडपों का निर्माण कराया है। जगह-जगह आकर्षक लाइटिंग से सजावट की गई है। इस बार गिरिडीह–डुमरी रोड स्थित पपरवाटांड़ पूजा समिति का पंडाल भक्तों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है। करीब एक हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में 200 फीट ऊंचा पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है।
पंडाल की थीम और रोशनी की सजावट दूर से ही श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है।इसी तरह शहर के सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट अकादमी का पंडाल भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं मोहनपुर वन विभाग शक्ति पूजा समिति समेत दर्जनभर से अधिक पूजा समितियों ने भी अपने-अपने मंडपों को भव्य रूप दिया है।रविवार को मंत्री सोनू कुमार और उप नगर आयुक्त ने शहर के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और पंडालों की कलात्मक सजावट की सराहना की।नवरात्र के अवसर पर पपरवाटांड़ और अन्य प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास मेला भी लगेगा, जिसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिले में नवरात्र का पर्व भक्तिमय वातावरण और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।