नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास के दौरान आरोपी ने किया उसकी हत्या, ग्रामीणों मे आक्रोश, पुलिस जुटी जांच मे.
SHIKHAR DARPANMonday, September 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता.
गिरिडीह के सरिया थाना इलाके मे नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास विफल रहने के दौरान उसकी हत्या कर दिया गया. इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धंनंजय राम, सरिया थाना प्रभारी पुलिस जवानो के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच मे जुट गए. नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास और उसकी हत्या करने का आरोप एक मुस्लिम व्यक्ति पर लगा है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों मे आरोपी के खिलाफ काफी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस के पूछताछ मे जो बाते सामने आई है. उसके अनुसार नाबालिग मृतका अपने गांव से चंद दूर दूसरे गांव के नदी मे नहाने गई थी.
वहीं आरोपी व्यक्ति भी नहाने के बहाने नदी मे घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन ज़ब मृतका हल्ला करने लगी, तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दिया. हालांकि उसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ मे जुटी हुई है. इधर एसडीपीओ ने भी कहा की मामला हत्या से जुड़ा हुआ है. अब मृतका के साथ और कोई घटना हुआ है या नही, ये पोस्टमार्टम जांच से स्पष्ट हो पाएगा. जानकारी के अनुसार मृतका कल से लापता बताई जा रही है. वहीं रविवार को उसका शव नदी के समीप मिला था.