छोटानागपुर वासु इंटरनेशनल स्कूल खुखरा में बड़े धूमधाम से मनाया गया आजादी पर्व ।
SHIKHAR DARPANFriday, August 15, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छोटानागपुर वासु इंटरनेशनल स्कूल खुखरा में बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति की मौके पर आए मुख्य अतिथि खुखरा पंचायत की मुखिया श्रीमती सुनैना पाठक पंकज मिश्रा ब्रह्मदेव मिश्रा आदि अभिभावक गण मौजूद थे। वही खुखरा थाना में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।दिए थीम के अनुसार सभी स्कूल के बच्चों ने नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
दहेज प्रथा का दुष्परिणाम ,डायन कुप्रथा ,शिक्षा का महत्व, सड़क सुरक्षा साइबर फ्रॉड,बाल विवाह आदि विषयों पर बच्चों ने अपने प्रदर्शन किया जिसमें से उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुखरा ने प्रथम स्थान, छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय तूईयो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति बहुत ही शानदार तरीके से पेश की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के कप्तान एडिशनल एसपी एवं डीएसपी मंच पर मौजूद रहे खेलकूद में भाग लेने वाले बच्चों को मेडल एवं थाना से प्रशस्ति पत्र देकर स्कूलों एवं बच्चों को सम्मानित किया।