जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन बंशरोपण ध्वजा रोपण महोत्सव संपन्न।
SHIKHAR DARPANFriday, August 15, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को बंशरोपण ध्वजा रोपण महोत्सव का आयोजन किया गया । यहां यह बता दें कि श्री बंशीधर मंदिर में पिछले 650 सालों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव होते आ रहा है । शुक्रवार के सुबह मंदिर एवं ठाकुर जी की साफ-सफाई कर भगवान का षोडशोपचार पूजन किया गया । पूजनोपरांत भगवान का श्रृंगार कर आरती उतारी गई । वहीं रात में पंडितों शरत भक्त के मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापन पंचदेव पूजन नवग्रह पूजन षोडश मातृका पूजन एवं प्रधान देव श्री बंशीधर जी महाराज का पूजन कर बंशरोपण ध्वजा रोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
ध्वजा रोपण के साथ ही 72 घंटे का अखंड कीर्तन भजन प्रारंभ हो गया । पूजन में महंत शिशिर भक्त सहायक प्राण बल्लभ भक्त रहे । जबकि मंदिर व्यवस्था में निकुंज केतन भक्त ,चरित्र केतन भक्त, पवन मंदिलवार,अनूप भक्त,भगवान भक्त, विपुल वत्सल, अन्य लोग रहे । कार्यक्रम में पालगंज के अलावे कुम्हरलालो,गोंदलीटांड, बिशनपुर,बिझैया,तिग्गोजोरी, नावाडीह सहित कई गांवों के लोग भाग लिए ।