आर. एन. पब्लिक स्कूल, पालगंज में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य आयोजन।
SHIKHAR DARPANFriday, August 15, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
आर. एन. पब्लिक स्कूल, पालगंज में आज स्वतंत्रता दिवस का भव्य एवं अनुशासित आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र महतो (उप-प्रमुख, पीरटांड़) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शरत कुमार भक्त (केंद्रीय सचिव, देश दीवाने अभियान) एवं श्री करमवीर पंडा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भाषण, नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूर्यदेव सिंह (बिशुनपुर), द्वितीय बिट्टू कुमार सिंह (बिशुनपुर) और तृतीय ऋषभ कुमार सिंह (बिशुनपुर) ने प्राप्त किया।अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में विजय मंडल (जीतकुंडी) प्रथम, शिवम् कुमार (पालगंज) द्वितीय और प्रशांत राज पाण्डेय (बिशुनपुर) तृतीय स्थान पर रहे।
नृत्य प्रतियोगिता में नर्सरी-एल.के.जी वर्ग से अंशिका कुमारी, साधना कुमारी, एंजेल कुमारी, संध्या कुमारी, सपना कुमारी और वैष्णवी कुमारी विजयी रहीं। कक्षा चार से लावण्या कुमारी, सलोनी कुमारी और रोशनी कुमारी तथा कक्षा छह-सात से लाडली प्रियशी भक्त, तन्नू कुमारी, सलोनी कुमारी, अंशिका, माही कुमारी और लक्की कुमारी ने बाजी मारी।नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में विजय कुमार मंडल, अंकित कुमार, मोनू कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, नितेश कुमार, सन्नी पाण्डेय, सत्यम साव, लक्की कुमारी, अंशिका कुमारी, तन्नू कुमारी और रोशन कुमार विजयी घोषित हुए।इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक श्री प्रेम कुमार तथा शिक्षक अशोक कुमार सिंह, राघव राणा, नैंसी गुप्ता, राजश्री गुप्ता, पूजा सिंह, नेहा गुप्ता, जयश्री गुप्ता, जितेन्द्र कुमार और सनोज कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।झंडारोहण, राष्ट्रगान और देशभक्ति के जोश से ओतप्रोत इस आयोजन ने उपस्थित सभी लोगों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।