सीएस ने किया तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण अधिकारियों को दिया निर्देश।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 19, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के तिसरी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को गिरिडीह के नए सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुल्ला निरक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल के एक एक कमरे पहुंचकर निरक्षण किए और चिकित्सा प्रभारी को कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होने मिडिया से बात चीत के दौरान कहा तिसरी स्वास्थय केन्द्र बहुत अच्छा हॉस्पिटल है सिर्फ डॉक्टर की ही कमी है ,लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों के लिए पानी पीने की व्यवस्था नहीं है.
इस बात को लेकर जब सिविल सर्जन को पूछा गया तो उन्होंने कहा पानी पीने की व्यवस्था है लेकिन कुछ तकनीके खराबे है जो बन जाएगा, वही बता दें तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में एक भी महिला डॉक्टर नही है जिसमें महिलाओं के इलाज में परेशानी होती है, लेकिन सीविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरुल्ला ने साफ तौर पर बात करते हुए कहा पूरे गिरिडीह में महिला डॉक्टर नही है. ऐसे मे परेशानी बना हुआ है.