Type Here to Get Search Results !

बिरनी के वीर सपूत शहीद संजय कुमार मुर्मू पंचतत्व में विलीन।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान संजय कुमार मुर्मू सोमवार को अपने पैतृक गांव धरमपुर (बिरनी) में पंचतत्व में विलीन हो गए। जम्मू–कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो दिन पूर्व बादल फटने से आई भीषण आपदा के बीच राहत एवं बचाव अभियान में तैनात रहते हुए उन्होंने ड्यूटी निभाते-निभाते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। चारों ओर “भारत माता की जय”, “संजय बाबू अमर रहें”, और “जब तक सूरज चांद रहेगा, संजय बाबू का नाम रहेगा” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। 

हर किसी की आंखें नम थीं, लेकिन दिलों में शहीद के अदम्य साहस और बलिदान के प्रति गर्व भी झलक रहा था।अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पहुंचे सुरक्षा बलों के जवानों ने शहीद को अंतिम सलामी दी। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सभी ने उनके साहस और त्याग को नमन किया।धरमपुर ही नहीं, पूरे बिरनी प्रखंड में शोक और गर्व का मिला-जुला माहौल है। लोग इस बात पर गमगीन हैं कि उन्होंने अपना लाल खो दिया, मगर गर्व भी है कि इस मिट्टी ने ऐसा वीर सपूत जन्मा जिसने देश और मानवता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.