हेसालांग स्टेशन पर उखड़े टाइल्स से यात्रियों को परेशानी, रेलवे से की गई मरम्मत की मांग।
SHIKHAR DARPANMonday, August 18, 2025
0
राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।
चांदिल–मुरी रेलखंड के हेसालांग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की टाइल्स उखड़ जाने से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति ऐसी है कि आए दिन यात्री फिसलने और गिरने से घायल होने की आशंका बनी रहती है।स्थानीय लोगों और समाजसेवी ब्यूटी मंडल ने इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते हुए रेलवे मंत्रालय, डीआरएम रांची एवं रेलवे सेवा को टैग कर अविलंब संज्ञान लेने और मरम्मत कराने की मांग की है।
जिसके बाद रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल @RailwaySeva ने जवाब देते हुए संबंधित विभाग को समस्या की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही स्टेशन परिसर की मरम्मत कार्य कराकर उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।