दधिकादो महोत्सव और विशाल भंडारे के साथ श्री बंशीधर मंदिर में चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का समापन।
SHIKHAR DARPANSunday, August 17, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में रविवार को दधिकादो महोत्सव एवं विशाल भंडारे के साथ चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन। रविवार दोपहर दो बजे से बंशीधर मंदिर में महारास के साथ दधिकादो महोत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत मंदिर प्रांगण में पानी भर कर उसमें दही हल्दी पाउडर को घोलकर मिलाया गया । मौके पर उत्तरी छोटा नागपुरी झुमर का आयोजन किया। जिसमें पालगंज, मसनुटांड, बरदही,बिशनपुर,सुगवाटांड,कुम्हरलालो गांवों के झूमर पार्टी के लोगों ने भाग लिया जो दोपहर दो बजे से प्रारंभ होकर संध्या के 5 बजे तक चला । फिर महाराश का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर के महंत शिशिर भक्त भगवान श्री कृष्ण का स्वरुप धारण किया वहीं ब्रज बल्लभ भक्त राधा रानी का स्वरुप धारण कर महाराश दधि बेचन लीला प्रस्तुत की।
इस अवसर पर पालगंज के कौशिक उपाध्याय,माथाडीह के गुंजन मिश्रा,जियांस मिश्र,उपरैली बोदरा के उज्जवल पाठक,गिरिडीह के रवीआनंद,बिझइया के अभिजीत पाठक आदि लोगों ने भगवान के अष्ट शखा के रौल में नजर आये । महाराश के बाद दधिकादो महोत्सव मनाया गया लोग एक-दूसरे को दही हल्दी लगाई । रात्रि 8-30 बजे से 11-बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । और इसके साथ ही चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन किश्त गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर भक्त,शरत भक्त, निकुंज केतन भक्त, चरित्र केतन भक्त, ग्रीष्म भक्त, विपुल वत्सल, केशव भक्त, वेणु बल्लभ भक्त,स्वरुप बल्लभ भक्त, प्राण बल्लभ भक्त,अनुप बल्लभ भक्त, भागवत भक्त, भुवन बल्लभ भक्त, सुनील कुमार भक्त, अरविंद भक्त, अभिजीत भक्त, पवन कुमार मंदिलवार,धीरज राम, सहित कई लोग शामिल रहे ।