तिसरी प्रखंड के गुमगी गांव में जन्माष्टमी के मौके पर बड़ा हादसा टल गया।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 16, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के गुमगी गांव में जन्माष्टमी के मौके पर बड़ा हादसा टल गया। यहां स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में अचानक एक विशाल अजगर निकल आया।गांव वालों के अनुसार मंदिर परिसर के एक कमरे में यह अजगर दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 10 फीट बताई जा रही है। देखते ही देखते इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
इसके बाद रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। टीम के सदस्य शशि कुमार और रंजीत प्रभाकर ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। बाद में उसे ड्रम में डालकर जंगल में छोड़ा गया। गांव के लोग इस घटना से दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में इतना विशाल अजगर पहले कभी नहीं देखा गया था। फिलहाल वन विभाग की तत्परता से किसी भी प्रकार की अनहोनी टल गई।