रेड क्रॉस भवन में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। यहां ध्वजारोहण सोसायटी चेयरमेन अरविन्द कुमार के हाथों किया गया। इस दौरान सम्मानित सदस्यों व गणमान्य अतिथियों की ऐतिहासिक उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों के बीच मिठाई व चॉकलेट आदि का वितरण किया गया जिससे नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। मौके पर सचिव विवेश जालान, उप चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, सह सचिव डॉ निकिता गुप्ता, मदनलाल विश्वकर्मा, डॉ विनय गुप्ता, देवेंद्र सिंह, मनोज अग्रवाल, संजीव कपिसवे, मनीष गुप्ता, राजीव सिन्हा समेत कई सदस्य मौजूद थे।