श्री बंशीधर मंदिर धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव,राज्य के कोने-कोने से आए भक्त।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 16, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तीसरे दिवस दिन भर मंदिर में गिरिडीह जिला के अलावे धनबाद , देवघर, जमशेदपुर, कोडरमा, हजारीबाग,चतरा, रांची, रामगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़िसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि जगहों से आए सेकड़ो भक्तों का पूजा पाठ के लिए तांता लगा रहा।दिन भर लोगो ने भगवान का पूजा अर्चना किया। संध्या मंदिर के शिखर गुम्बज पर धजारोहन कर भगवान की आरती उतारी गई जिसके बाद आम दर्शनार्थीयों के लिए मंदिर की पट खोली गई । रात में 9-30 बजे पंडित शरत भक्त द्वारा श्रीमद् भागवत द्वारा भगवान का जन्म कराया गया। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण एवं भगवान की विषेश पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई । 11 बजे रात से स्टेज प्रोग्राम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम रात 2 बजे तक चला। फिर मंदिर के महंत शिशिर भक्त द्वारा भगवान का जन्म गर्भ द्वारा कराया गया। जन्म के साथ ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लालकी के साथ सैकड़ों नर नारी झुम उठे।बधाई कार्यक्रम सुबह चार बजे तक चलता रहा।भक्त परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के बीच चोकलेट,बेलुन, खिलोना वस्त्र वितरण न्योक्षावर किया गया। फिर भगवान की महाआरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर मंदिर में दर्शन पूजन करने वालों में मुख्य रूप से गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडे,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनय कुमार शर्मा,भाजपा मंत्री रंजीत राय, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह,चकाई विधानसभा जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह सहित कई लोग शामिल रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राण भक्त, ग्रीष्म कुमार भक्त, निकुंज केतन भक्ति, चरित्र निकेतन भक्त,भुवन भक्त,वशिष्ठ उपाध्याय, विपुल वत्सल, केशव भक्त, अरविंद भक्त,भगवत भक्त,पवन मंदिरवार, उत्पल भंडारी,अनूप भक्त,धीरज राम,गुडुम रजक सहित दर्जनों लोगों का योगदान रहा है।