Type Here to Get Search Results !

उपराष्ट्रपति चुनाव : एनडीए ने सी. पी. राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार।

राँची,शिखर दर्पण प्रतिनिधि।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने प्रेस वार्ता के दौरान की। सी. पी. राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने जुलाई 2024 में इस पद का कार्यभार संभाला था। तमिलनाडु के मूल निवासी चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन लंबा और बहुआयामी रहा है। उन्होंने मात्र 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से राजनीति की शुरुआत की थी। 

इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और कोयंबटूर से 1998 और 1999 में दो बार लोकसभा सांसद चुने गए। वे 2003 से 2006 तक भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने से पहले राधाकृष्णन 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। इस दौरान मार्च 2024 से लेकर जुलाई/अगस्त 2024 तक उन्हें तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। राधाकृष्णन की सादगीपूर्ण छवि और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए भाजपा और एनडीए को भरोसा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित होगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.