बुलेट और होंडा शाइन के बीच जबरदस्त टक्कर, 3 रेफर तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाज़ार गेट की घटना.
SHIKHAR DARPANMonday, August 18, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार गेट के सामने सोमवार को दो बाइको के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई.जिसमें दोनों बाईक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार गांवा थाना क्षेत्र के सांख निवासी भागीरथ राउत के पुत्र मन्नू राउत अपनी पत्नी विनीता यादव और साली ललिता कुमारी के साथ बाईक से तिसरी के बैंक ऑफ़ इंडिया जा रहे थे.वहीं तिसरी निवासी कारू बर्णवाल का पुत्र नीरज बरनवाल खिजुरी में स्कूल संचालन कर बुलेट बाईक से अपने घर लौट रहा था.
इसी क्रम में बाज़ार गेट के सामने दोनों बाइको के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई.घटना में मन्नू राउत और उनकी साली ललिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी विनीता राउत बेहोश हो गई थी. जबकि दूसरे बाईक पर सवार नीरज बरनवाल को भी चोटे आई.घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई, वहीं इसकी सुचना पर तिसरी थाना के पुलिसकर्मी राहुल यादव, स्वास्थ्यकर्मी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉ. जैनेन्द्र, स्वास्थ्यकर्मी अनूप व प्रशांत ने उनका प्राथमिक उपचार किया.जिसके पश्चात मन्नू राउत, ललिता कुमारी और नीरज बरनवाल को बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया.