किश्तवाड़ में बादल फटने से गिरिडीह के सीआईएसएफ जवान की मौत।
SHIKHAR DARPANSunday, August 17, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मानसून का कहर इस बार देशभर में त्रासदी लेकर आया है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचेल माता मंदिर के पास शनिवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस घटना में अब तक 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में गिरिडीह जिले का एक लाल भी आ गया। बिरनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी संजय कुमार, जो सीआईएसएफ में तैनात थे, इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।जानकारी के मुताबिक संजय कुमार मचेल माता मंदिर में तैनात थे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक बादल फटा और तेज जलप्रलय ने मंदिर परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।
उस समय मंदिर परिसर में लंगर चल रहा था, जिससे हालात और भी भयावह हो गए। इस जलप्रलय की चपेट में आकर जवान संजय कुमार समेत 45 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।घटना की सूचना जैसे ही जवान के परिवार को सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर द्वारा दी गई, घर में कोहराम मच गया। रविवार देर शाम तक संजय कुमार का शव उनके पैतृक गांव धर्मपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस खबर के बाद से ग्रामीणों की भारी भीड़ मृतक जवान के घर पर जुटी हुई है।गांव में शोक की लहर है और हर किसी की आंखें नम हैं। जवान संजय कुमार की शहादत से गिरिडीह ने अपना एक बहादुर सपूत खो दिया है।