Type Here to Get Search Results !

विभिन्न संगठनों ने जमुआ में निकाला लाठी मार्च।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

राजद की जमुआ प्रखंड कमिटी, राष्ट्रीय यादव सेना प्रखंड कमिटी और भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से रविवार को जमुआ में लाठी मार्च निकाला। जमुआ थाना के एसआई हरेंद्र सिंह और सुमित सिंह द्वारा राजद प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव के साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में निकाले गए मार्च ने बाजार का भ्रमण किया।प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर मार्च जमुआ चौक होते हुए थाना गेट तक पहुंचा और फिर चौक पर लौटकर नुक्कड़ सभा में बदल गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरन यादव और नेतृत्व ललन यादव कर रहे थे। इस दौरान उक्त संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे वक्ताओं ने कहा कि थाना पदाधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में दलित किसानों की जमीन लूटी जा रही है।बेटियों के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आमजनों के साथ पुलिस बदसलूकी कर रही है।

क्षेत्र में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है आवाज उठाने वाले पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है नेताओं ने चेतावनी दिया कि यदि भ्रष्ट अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ईमानदार पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभा को वरिष्ठ नेता हुलास यादव,  निरंजन यादव, धर्मेंद्र यादव, गिरेंद्र यादव, इरफान आलम, उज्ज्वल रावण, गौरव कुमार, पिंटू यादव, प्रवीण कुमार यादव, ललन यादव और सुनीता देवी आदि ने किया।मार्च में पिंटू यादव, राजेश कुमार यादव,  रविंद्र कुमार रवि, सुभाष यादव, पप्पू यादव,  कैलाश यादव, सुरेश यादव, रवि यादव,  रामजी यादव, अनिल यादव, शिवा यादव, विकास यादव, सूरज कुमार, मनोज यादव, पवन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।इस संबंध में थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि उनके अधीनस्थ  पदाधिकारी द्वारा किसी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा था। जानकारी मिली है वह खुद से मामले की जांच पड़ताल करेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.