Type Here to Get Search Results !

श्मशान शेड का ईंट हुई चोरी ,आवेदन देकर दोषी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग।

डुमरी,शिखर शिखर संवाददाता।

बेरहा सूईयाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर श्मशान की भूमि का अतिक्रमण करने एवं श्मशान शेड का ईंट चोरी करने की बात कही है। आवेदन में लिखा है कि उक्त श्मशान की भूमि जीएम है। जहां हिन्दू समाज के लोग पूर्वजों से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।परंतु वर्तमान में इस भूमि पर समुदाय विशेष के दो लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है साथ ही 3 हजार ईंटों का चोरी कर लिया।इस घटना को अंजाम देने में बरगंडा का एक व्यक्ति भी शामिल है।जबकि इस भूमि का अंचल अधिकारी डुमरी द्वारा 35 डिसमिल का चेक स्लिप प्राप्त है।भूमि में श्मशान शेड का निर्माण के लिए सामान गिराया गया था।इन लोगों के द्वारा चोरी किया गया एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया।

लिखा है कि उक्त भूमि का खाता संख्या 103 एवं प्लॉट संख्या 549 है।ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस मामले की जांच कर दोषी पर कानूनी कार्रवाई किया जाये और एवं चोरी हुई ईंट को वापस करवाने की पहल की जाए।आवेद में अंकित सोनार,सरजू सोनार,निरिया सोनार,दिनेश कुमार यादव,मीरा देवी,संतोष सोनी,दिलीप सोनार,नारायण सोनार,अर्जुन यादव,राज कुमार,उर्मिला सोनार,शीला कुमारी,उषा देवी,शनिचर गोप,चंपा देवी,लक्ष्मण यादव,ललिता कुमारी,दिनेश कुमार,कांति देवी,विनोद यादव,पिंकी सोनार,बुधनी देवी,देवकी देवी,अर्जुनचंद यादव,अशोक यादव,तुलसी यादव,गिरधारी यादव,जितेंद्र यादव,सागर कुमार तूरी,राहुल कुमार तूरी,गणेश कुमार तूरी,बलराम यादव,कृष्णा कुमार,वीणा देवी,कलावती देवी,दुलारचंद राय,मुरलीधर यादव आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.