Type Here to Get Search Results !

सी.आर.पी.एफ के द्वारा सिविक एक्शन प्रोगाम के तहत खेल सामग्री एवं विभिन्न जीवन उपयोगी वस्तुओ का हुआ वितरण।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुखरा थाना के आदिवासी बहुल गांव चतरो में शनिवार को सीआरपीएफ की 154 बटालियन द्वारा खेल सामग्री एवं विभिन्न जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। जिसमें सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक साकेत सिंह भा.पु से. एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालनिक रेन्ज बोकारो) ब्रजेश सिंह के निर्देशन में सीआरपीएफ की एफ / 154 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से चतरो, काण्डेयडीह, चपरी, बासोटांड, खैराटांड, धुसकरी और तुईयो गांवों के ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। मौके पर स्थानीय सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे। इस निःशुल्क वितरण शिविर के संबंध में सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी,गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जो गांव के सामान्य नागरिक हैं उनके साथ सुरक्षा बलों का बेहतर संबंध न केवल प्रभावित हो बल्कि प्रगाढ़ हो, इससे सीआरपीएफ व पुलिस का इन क्षेत्र वासियों के साथ एक प्रभावी संबंध स्थापित करने का कार्य कर सकेंगे।

इसी क्रम में खेल का सामान क्रिकेट बैट, फुटबॉल सेट, वॉलीबॉल सेट, सोलर लालटेन, कंबल साथ ही घरेलू आवश्यकता के सामान स्कूल बैग पेंसिल इत्यादि का वितरण किया। इस आयोजन में सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी,एसपी डॉ विमल कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, एडिशनल एसपी संचालन सुरजीत कुमार,खुखरा थाना प्रभारी निरजंन कच्छप, एफ/ 154 बटालियन के समवाय अधिकारी सी.एच. थोम्बा सिंह एवं 154 बटालियन और गिरिडीह पुलिस सहित सभी बल उपस्थित थे। सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने मीडिया से अनुरोध किया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने में सहयोग करें, और पुलिस प्रशासन को अपना परिवार समझे जिससे ईलाके मे शांति स्थापित हो सके। इस कार्य कम से ग्रामीणो तथा स्कूली बच्चो मे काफी उत्साह देखा गया ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.