लापता पत्नी को खोजने के लिए एसडीपीओ से लगायी गुहार।
SHIKHAR DARPANSaturday, February 01, 2025
0
सरीय,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया थानाक्षेत्र के बाल्हेडीह गाँव निवासी मुकेश रॉय ने उनके लापता पत्नी व बच्चों को खोजने की गुहार शनिवार को सरिया एसडीपीओ धनन्जय राम से मिलकर लगायी है। इस बाबत इन्होंने बताया कि घर में अनबन होने के बाद नाराज पत्नी सुमीता देवी दोनों बच्चों को लेकर बीते 26 जनवरी को घर से निकल गयी है। हमलोग रिस्ते- नाते में लगातार खोजबीन कर रहें हैं लेकिन उनलोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है, इसी को लेकर आज एसडीपीओ से मिलकर मदद की गुहार लगायी है।