एनसीसी बटालियन जूनियर विंग के लिए ए प्रमाणपत्र उत्तीर्णता परीक्षा का केंद्र पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार को बनाया गया।
SHIKHAR DARPANWednesday, February 05, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
22 एनसीसी बटालियन हजारीबाग की ओर से एनसीसी कैडेट्स के जूनियर डिवीजन एवं जूनियर विंग के लिए ए प्रमाणपत्र उत्तीर्णता परीक्षा का केंद्र पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार को बनाया गया था जिसके तहत बुधवार को केंद्र में परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।केन्द्राधीक्षक सह एनएनओ सुनील कुमार जैन ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी हजारीबाग बटालियन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के कैडेट्स ए प्रमाण पत्र परीक्षा में शामिल हुए।हमारे विद्यालय में सीसीएल डीएवी विद्यालय गिरिडीह,जमा दो उच्च विद्यालय गिरिडीह, पीट्स माॅडर्न विद्यालय गोमिया एवं पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार का परीक्षा केंद्र बनाया गया। सूबेदार मेजर उदय प्रताप और रमेश कुमार के दिशा- निर्देशन में परीक्षा सफलतापूर्वक संचालित की गई। मेजर उदय प्रताप ने बताया कि 119 कैडेट्स में 112 कैडेट्स परीक्षा में उपस्थित हुए।
93 बाॅयज कैडेट्स(जेडी) एवं 19 गर्ल्स कैडेट्स (जेडब्ल्यू) परीक्षा में सम्मिलित हुए।एनसीसी के एकाउंटेंट निर्मल कुमार, सीसीएल डीएवी के एएनओ सुभाष तिवारी,जमा दो विद्यालय गिरिडीह के शारीरिक शिक्षक इमरान खान, पीट्स माॅडर्न विद्यालय गोमिया के गंगाधर यादव, अरूण कुमार, देवेश कुमार देव इत्यादि मौजूद थे। सुनील कुमार जैन ने बताया कि डीएवी के 24,जमा दो उच्च विद्यालय गिरिडीह के 18, पीट्स माॅडर्न के 5 कैडेट्स व पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के 48 कैडेट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए।विज्ञान शिक्षक सह मोटीवेटर देवेश कुमार देव ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर ए प्रमाण पत्र और उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमशः बी एवं सी प्रमाण पत्र एनसीसी प्रदान करता है।परीक्षा में लिखित परीक्षा के साथ ड्रील,परेड,मार्च पास्ट,विभिन्न शारीरिक कौशल एवं मानसिक सुदृढ़ता का परीक्षण किया जाता है।लिखित परीक्षा मे हथियार चालन संबंधी प्रश्न,सामान्य ज्ञान,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा संबंधित प्रश्न,जीव विज्ञान एवं शरीर विज्ञान इत्यादि से प्रश्न पूछे जाते हैं।