कृषि फॉर्म जमीन मापी में गड़बड़ी के अंदेशे पर आरटीआई ।
SHIKHAR DARPANWednesday, February 05, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखंड मुख्यालय में चल रहे कृषि फॉर्म जमीन की मापी को लेकर समाजसेवी राजकुमार शर्मा पूरी तरह एक्टिव हैं। उनके द्वारा झारखंड के उच्च न्यायालय में दायर किए गए जनहित याचिका के बाद संबंधित विभाग व पदाधिकारियों की नींद टूटी और जमीन की मापी शुरू की गई।लेकिन कृषि फॉर्म की जमीन मापी में गडबडी होने के अंदेशे पर राजकुमार शर्मा ने सुचना अधिकार अधिनियम के तहत तिसरी के अंचलाधिकारी से उक्त जमीन से संबंधित ब्योरा मांगा है।आरटीआई के तहत फॉर्म की जमीन का रकवा,उक्त जमीन सरकार को कैसे व कितने रैयतों से प्राप्त है उसकी छायाप्रति, खाता - प्लॉट संख्या,रकवा नक्शा और चौहदी समेत मांग की गई है।
बताते चलें कि मुख्यालय स्थित लगभग 25 एकड रकवा वाले कृषि फॉर्म की जमीन का मामला बहुत दिनों से छाया हुआ है। इसको लेकर बीते वर्ष 5 जुलाई को तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह व उनकी टीम के द्वारा उक्त जमीन का मुआयना भी किया गया था। तब कृषि पदाधिकारी ने 2-3 दिनों में मापी शुरू करने की बात कही थी लेकिन फिर यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।हालांकि देर से ही सही लेकिन उक्त जमीन की मापी शुरू कर दी गई है।समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने कहा कि उक्त जमीन का कई भाग अतिक्रमण किया गया है। यदि सही से मापी हुई तो सब स्पष्ट हो जायेगा।उन्होंने कहा कि यदि मापी में कर्मी किसी प्रकार का गडबडझाला करते हैं तो वे पुनः उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।