जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, सात घायल पांच धनबाद रेफर।
SHIKHAR DARPANSunday, February 02, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
निमियाघाट थाना क्षेत्र के बलथरिया निवासी रियाज अंसारी ने थाना में आवेदन देकर लिखा है कि वह एक फरवरी को अपने जमीन का सफाई कर रहे थे कि इशाक अंसारी उम्र 55 पिता स्वर्गीय गुलाबी मियां 2. शब्बीर अंसारी उम्र 40 पिता इसहाक अंसारी 3. पत्नी उम्र 38 शब्बीर अंसारी 4. मुस्कान खातून उम्र 20 पिता शब्बीर अंसारी 5. करीम अंसारी उम्र 45 पिता स्वर्गीय गुलाबी मियां,6. मंसूर अंसारी उम्र 22 पिता करीम अंसारी 7. पत्नी उम्र 25 पति मकसुद आलम 8 पत्नी उम्र 40 पति करीम अंसारी ग्राम बलथरिया थाना निमियाघाट जिला गिरिडीह सभी स्थल पर आकर बोले तुम लोग मेरा खतियानी, रैयती खरीदी जमीन में कार्य क्यों कर रहे हो यह जमीन हम लोगों का है मना करने पर हम लोग काम करने के क्रम में तनावपूर्ण वातावरण हो जाने से लोग गंदा-गंदा गाली गलौज कर जान मरने हाथ में लिए तलवार लाठी डंडा से मरने लगे।
जिसके कारण सबीरन बीबी उम्र 50 पति बसीर अंसारी को तलवार से इसहाक मियां और करीम करीम मियां ने बीच माथा में मारा जिसके कारण खून बहने लगा तथा बेहोश हो गयी 2. मयूर अंसारी उम्र 22 पिता करीम अंसारी ने तलवार से रियाज अंसारी उम्र 32 पिता बशीर अंसारी के माथा में मारा जिससे खून बहने लगा 3. नूरेसा खातून उम्र 24 पति रियाज अंसारी दोनों हाथ का उंगली तथा दाहिना के केहूनी में खून हुआ 4. नौशाद अंसारी उम्र 25 बसीर अंसारी को उपरोक्त सभी घेर कर बाया केहूनी में मरने के कारण फ्रैक्चर होकर फूल गया। 5. बसीर अंसारी उम्र 52 पिता स्वर्गीय गुलाबी मियां को बाया पैर हाथ बायां तथा दाहिना हाथ में मारा 6.जयसुन खातून उम्र 25 पति रशीद अंसारी दोनों हाथ में मारा 7. रशीद अंसारी उम्र 30 पिता बसीर अंसारी को मारा उसके बाद आनन फानन में थाना निमियाघाट को सूचित कर सभी को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया जिसमें पांच जख्मी को धनबाद रेफर कर दिया गया।आवेदक ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।