घर के भीतर संचालित आरा मिल में छापेमारी, आरा मशीन समेत बोटा जब्त।
SHIKHAR DARPANSunday, February 02, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी वन क्षेत्र के मोदीबीघा में एक घर के अंदर संचालित अवैध आरा मिल पर गाज गिरी है। रविवार को वन विभाग की टीम ने तिसरी पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से संचालित आरा मिल में छापेमारी कर आरा मशीन सहित साल प्रजाति का बोटा जब्त किया है। टीम ने वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस बल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। बताया गया कि चाहरदीवारी के अंदर आरा मशीन लगाकर रखा गया था।
रात के अंधेरे में जंगलों से लकड़ियों को मंगा कर चिराई की जाती थी। कार्रवाई के उपरांत वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि वन सम्पदा को क्षति पहुंचाने वाले को बिलकुल बक्शा नहीं जाएगा। इस छापेमारी में प्रभारी वनपाल अभीमीत राज,वन उप परिसर पदाधिकारी रणजीत प्रभाकर,अक्षय सिन्हा,सूर्यकांत कुमार,शशि कुमार,रवीश कुमार,गौतम दास,सुरेश कुमार महतो,सुधीर बेसरा,आलोक मोहन पांडे,विश्वनाथ सिंह,राजेश पंडित,हीरालाल पंडित व अन्य वनकर्मी मौजूद थे।