सौर ऊर्जा का स्ट्रीट लाइट का पोल खड़ा करने के क्रम में युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
SHIKHAR DARPANSunday, February 02, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
सौर ऊर्जा का स्ट्रीट लाइट पोल लगाने के क्रम में रविवार को गिरिडीह में एक युवक का मौत हो गया। मृतक ऋतिक राम सिहोडीह का रहने वाला था। युवक ऋतिक राम सिहोडीह का रहने वाला था। और नगर निगम की ओर से सौर ऊर्जा के स्ट्रीट लाइट का पोल सड़क किनारे लगा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक निगम के ट्रैक्टर के सहारे स्ट्रीट लाइट के पोल खड़ा कर ही रहा था कि उसके ऊपर से गुजरे 11 हजार के हाइटेंशन तार के चपेट में आ गया। इसे युवक की मौत मौके पर हो गई। हालांकि युवक को सदर अस्पताल भेजा गया।
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना को लेकर मृतक के परिजन जहां शव को बरगंडा चौक पर रख दिया,और रोड जाम कर दिया। वही परिजनों को मुआवजा दिलाने के मांग को लेकर ग्रामीणों ने भी रोड जाम के दौरान परिजनों के समर्थन में बैठ गए। इस दौरान वार्ता के लिए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी रोड जाम में लोगो से वार्ता के लिए पहुंचे। लेकिन लोग रोड जाम हटाने को तैयार नहीं थे। वही खबर लिखे जाने तक जाम नही हटा था।