गिरिडीह सीसीएल के नए महाप्रबंधक का किया गया स्वागर।
SHIKHAR DARPANSaturday, February 01, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के नव पदस्थपित महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर सर का स्वागत शाल, बुके, डेयरी देकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया साथ में परियोजना पदाधिकारी जी. एस मीणा साहब की भी स्वागत किया गया मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) क्षेत्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव अजीत कुमार , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह सीसीएल ओपन कास्ट शाखा के अध्यक्ष रमेश झा उर्फ़ रामु झा जी,जी.एम यूनिट के सचिव इकबाल अंसारी, क़ब्रीबाद शाखा का प्रभारी सह क्षेत्रीय सहायक सचिव सह युवा कांग्रेस नेत्र मो सरफराज अंसारी,दानिश अहमद मौजूद थे सभी का मजदूर संघ के पदाधिकारी का परिचय पूर्व महाप्रबंधक श्री चौधरी साहब एवं कार्मिक प्रबंधक राजवर्धन कुमार ने करवाया ।