सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक के विदाई समारोह का आयोजन।
SHIKHAR DARPANFriday, January 31, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक बाशाब चौधरी को शाल, पुष्प गुच्छ, डेयरी कलम देकर उनके विदाई समारोह में सम्मानित किया गया। मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव अजीत कुमार, रा. को. म. स ,के जी.एम यूनिट के अध्यक्ष इकबाल अंसारी,सचिव मो दानिश अहमद , जिला बीस सूत्री के सदस्य हाजी मो ताजुद्दीन अंसारी, ए.जे.एस.एस के अध्यक्ष अशोक दास इत्यादि लोग मौजूद थे। मौके पर ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि महाप्रबंधक के द्वारा किया गया था सीसीएल क्षेत्र के लोग एवं जिला के लोग सदैव याद रखेंगे।