सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य की सेवा निवृत्ति पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम संपन्न।
SHIKHAR DARPANFriday, January 31, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य की सेवा निवृत्ति पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।आचार्य हरिशंकर तिवारी,रामकिशोर प्रसाद एवं आचार्या सविता पांडेय की सेवानिवृत्ति पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया।वहीं विद्यालय परिवार द्वारा तीनों आचार्य दीदी को वस्त्र,शाल,मिठाई,बैग आदि उपहार प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्हें अर्जित अवकाश की राशि प्रदान की गई।मौके पर समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, सह सचिव सी ए राकेश कुमार,पूर्व छात्र अमित शर्मा,अनुज सिन्हा, प्रत्यूष नयन उपस्थित हुए।मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि तीनों सहकर्मी बंधु-भगिनी ने आचार्य के रूप में निष्ठापूर्वक अध्यनरत बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया है। विद्या भारती योजनानुसार लंबे समय तक विद्यालय को अपनी सेवा प्रदान किया है जो सराहनीय है,प्रशंसनीय है।
विद्यालय परिवार उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है। सतीश्वर प्र सिन्हा ने कहा कि एक आचार्य कभी सेवानिवृत नहीं होता,परंतु व्यवस्था के निमित्त सेवा से निवृत होना पड़ता है अर्थात जीवन के एक पड़ाव का अंत कर दूसरे पड़ाव का शुभारंभ करते हैं।वहीं अर्जुन प्रसाद वर्मा,झूपर महतो, प्रदीप सिन्हा,अजीत मिश्रा, निशा श्रेष्ठ ने आचार्य के साथ बीते हुए पलों को साझा किया। सेवानिवृत्ति आचार्य हरिशंकर तिवारी ने कहा कि विद्यालय का विकास तभी संभव है जब टीम भावना से कार्य किया जाए। मैं आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में समस्त आचार्य दीदी विद्यालय को ऊंचाई पर ले जाएंगे।रामकिशोर प्रसाद ने भी विद्यालय के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।आचार्या सविता पांडेय ने कहा कि विद्यालय की ओर से जो हमें भाव एवं स्नेह मिला है वह स्मरणीय रहेगा।सभी मिलकर विद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाएं यही मेरी शुभकामना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र लाल बरनवाल, शुभेन्दु चंदन,अरविंद त्रिवेदी, मोनालिसा एवं समस्त आचार्य दीदी का योगदान रहा।