गिरिडीह रोटरी इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन,श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को एक स्वास्थ्य जांच एवं सी पी आर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जया प्रभा सुपर स्पेशलिस्ट मेदांता,पटना से आए डॉ०किशोर झुनझुनवाला, डॉ० आशीष सप्रे, डॉ०विकास बंसल, डॉ० राहुल कुमार एवं डॉ० रवि कुमार द्वारा लोगों स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया।इस शिविर में लगभग 200 लोगों का बल्ड प्रेशर,शुगर जांच किया गया साथ ही लगभग 70 लोगों का ई सी जी भी किया गया।इसके अलावे मेदांता हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों की टीम द्वारा उपस्थित लोगों को सी पी आर प्रशिक्षण भी दिया गया,जिसमें उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने पर उसके लक्षण को कैसे पहचाने एवं उस आपात स्थिति में कैसे पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जाए।
उसके बारे में विस्तार पूर्वक प्रयोग करके बताया उसके हार्ट को दबाकर फिर अपने मुंह से उसके मुंह में सांस देकर उसकी जान बचाई जा सकती है,साथ ही जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर चिकित्सीय उपचार कराना जरूरी है।इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में इनर व्हील की पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती पूनम सहाय उपस्थित हुई।शिविर के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला,सचिव मयंक राजगढ़िया,इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन की अध्यक्षा सोनाली तर्वे सचिव राखी झुनझुनवाला,शिविर संयोजक अमित अग्रवाल,मनीष बर्नवाल,अभिषेक जैन,अमित गुप्ता,नरेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,प्रमोद अग्रवाल,तरणजीत सिंह,कविता राजगढ़िया,स्मृति आनंद,मोना चूड़ीवाला,सुमन गौरीसरिया,चरणजीत सिंह, नबीन सेठी,गुरप्रीत सिंह,प्रशांत बगडिया,मनीष तर्वे,नरेंद्र सिंह सहित क्लब के कई सदस्यों का अहम योगदान रहा।