डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गिरिडीह पथ स्थित जामतारा रेलवे ओवरब्रिज के समीप रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक का शरीर कयी हिस्सों में कट गया था। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम राजेन्द्र सिंह है जो पालगंज का रहने वाला है।घटना की सूचना रेलवे पुलिस और डुमरी पुलिस को दे दी गई है।आशंका जताई जा रही है कि मृतक ट्रैक पार कर रहा होगा और इसी क्रम में वह किसी ट्रेन के चपेट में आ गया होगा,जिसमे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे कर्मी और डुमरी थाना पुलिस मौके पर पहुँचे और किसी तरह शव को एक जगह कर के पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।वही घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर वाले भी घटना स्थल पर पहुँचे थे।