पीरटांड़ थाना क्षेत्र के संघरवा नदी के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल।
SHIKHAR DARPANSunday, November 10, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर खुद्दीसार मुख्य रॉड के संघरवा नदी के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यकि हुई मौत दो अन्य लोग गम्भीर रूप से हुए घायल। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुद्दीसार पंचायत के गुलीढ़री गाँव निवासी 46 वर्षीय दुलारचंद ठाकुर, 50 वर्षीय बलदेव शर्मा एवं 60 वर्षीय धनेश्वर ठाकुर एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम बस खुद्दीसार की और से नारायणपुर मोड की ओर जा रहे थे। तभी संघरवा नदी के समीप एक हाईवे ने मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें 46 वर्षीय दुलारचंद ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय बलदेव शर्मा एवं 60 वर्षीय धनेश्वर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद गुस्सा आए ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए मुख्य सड़क को जाम कर दिया।तभी मामले की जानकारी पीरटांड़ थाना पुलिस को मिली।जिसके बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर सबको जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दोनो घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।