Type Here to Get Search Results !

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम द्वारा गांडेय प्रखंड के चमगड्ढा, बरियारपुर में एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गांडेय प्रखंड के चमगड्ढा, बरियारपुर में एडवेंचर एक्टिविटी के तहत पैरासेलिंग आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान महत्व के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान कई मतदाताओं ने पैरासेलिंग आदि का आनंद लिया और मौके पर मतदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कई युवा/आम मतदाता ने हिस्सा लिया और पूरी उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

मौके पर स्वीप कोषांग की टीम द्वारा बताया गया कि आप भी इस चुनाव के पर्व में भागीदार बनें। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोगी बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।साथ ही सभी को मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली आदि जैसे कई जानकारियां साझा की गई। मौके पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया और उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से #VoteDeneChalo, #VoteGiridihVote, #VoteKaregaGiridih, #PollDay20November आदि स्लोगन के साथ मतदान करने का संकल्प लिया गया। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.