13 को आएँगे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भरकट्टा,ईडी गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार के करेंगे चुनावी जनसभा।
SHIKHAR DARPANSunday, November 10, 2024
0
बिरनी,शिखर दर्पण संवाददाता।
आगामी बुधवार को बगोदर विधानसभा के बिरनी प्रखंड स्थित भरकट्टा तुलाडीह डुमुरवा मैदान में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन होगा। वे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारी के सिलसिले में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सभा स्थल और हेलिपैड का मुआयना भी किया है, जिससे सभा को सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके।बगोदर विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जनता से विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे, ताकि क्षेत्र में गठबंधन की नीतियों और विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।बगोदर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 तारीख को मतदान किया जाएगा।इस मौके पर इंडिया गठबंधन के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभा की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई और प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के समर्थन में जोश और उत्साह दिखाया।