झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन पहुंची पीरटांड़,झामुमो सरकारी की उपलब्धियों को गिनाया।
SHIKHAR DARPANTuesday, November 05, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेत्री व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पीरटांड़ के पालगंज एवं सोबरणपुर में चुनाव प्रचार किया ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दोपहर हेलीकॉप्टर से कल्पना सोरेन पीरटांड़ के पालगंज स्थित धावाटांड मैदान में पहुंची ।जहां भारी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।जेएमएम प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के पक्ष में प्रचार करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कही झारखंड में 20 वर्षो तक बीजेपी ने शाशन किया लेकिन विकास नही हुआ।जब से जेएमएम की सरकार बनी है तब से झारखण्ड का विकास तेजी से हुआ है।कहि पीरटांड़ के नाम से पहले लोग डरते थे लेकिन पीरटांड़ में ऐसा नही है।यहां सड़को का जाल बिछाया गया है।बिजली की व्यवस्था सही हुई है।हमारी सरकार ने गरीबों, किसानों आदि को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।
हमारी सरकार ने गिरिडीह में रिंग रोड दिया है।गरीबो के लिए हरा राशन कार्ड,रहने के लिए अबुआ आवास,महिलाओं के लिए मैया संम्मान योजना के तहत 1 हजार रुपए की समान राशि दिया जो दिसंबर से बढ़ाकर 2500 रुपये दिया जाएगा।बिजली बिल माफ किया गया।किसान ऋण माफ किया गया।कहा यहां के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से गिरिडीह में रिंग रोड, सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी आदि का निर्माण होना है।इसके अलावे इन्होने काफी विकास के कार्य किये हैं।इधर बीजेपी झारखंड को उद्योगपतियों के हाथों में बेचने का काम किया है।
झारखंड को सिर्फ लूटने का काम हुआ है।वहीं उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी जेएमएम सरकार की जमकर तारीफ की।वही कार्यक्रम के दरम्यान प्रखंड सह सचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जेएमएम की सदस्यता भी ली।इनलोगों को सुदिव्य कुमार सोनू ने पट्टा डालकर पार्टी में शामिल किया।मौके पर कल्पना सोरेन के अलावे, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,रिजवान अंसारी,विकास राज चौधरी, सहित पीरटांड़ के प्रमुख सबिता टुडू,जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी,मुखिया शशीबाला देवी,अनूप मिश्रा,मुखिया प्रतिनिधि राधेश्याम मदक, ताज हुसैन, विद्या भूषण मिश्रा,हीरालाल महतो,कर्मवीर पंडा, संजय राम,बड़कू मुर्मू,बिरजू साहू,सहित कई लोग उपस्थित थे।