जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों की समस्याएं सुनती मुनिया देवी।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 09, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शनिवार को गिरिडीह ज़िले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत कर्णपुरा, पंचायत महुआर और पंचायत ओझाडीह के विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने डोमापहाड़ी, हड़वाडीह, बिजलीबथान, बरसोली, कर्णपुरा, डेलियापत्थर, सिमराढाब, भौजदाहा, धरतीशरण, काशीटांड़, बोरोटांड़, छाताबाद, नवासेर, महुवार हरिजन टोला, महुवार, हुन्डरदतवा, ककनीयाटांड, दुधियाटांड, गादी, बसमता, लक्ष्मीपुर और लक्ष्मीपुर चौक सहित कई प्रमुख गांवों का दौरा किया।