Type Here to Get Search Results !

उसरी बचाव अभियान ने की अनोखी पहल की शुरुवात,छठ पूजा में हुए गंदगी को उसरी नदी घाट से सफाई टीम के बदौलत फैले कचड़ा को साफ किया गया।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

उसरी बचाव अभियान के कोर कमिटी के *राजेश सिन्हा* ने कहा कि सामाजिक संगठन या राजनीति संगठक के अलावा आम और खास लोग को उसरी बचाव अभियान में आगे आना होगा,लाखो पेड़ लगाना होगा,सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।कोर कमिटी के *राम जी यादव* ने कहा कि उसरी नदी गिरिडीह शहर की जीवनदाहिनी है,इसको बचाना इसका सफाई करवाना और इसको सुरक्षित करना हमारा फर्ज है इसलिए ऐसा जागरूकता अभियान समय समय पर चलाना चाहिए।सुबह नौ बजे से तीन बजे तक लगातार उसरी बचाव अभियान की टीम ने *राजेश सिन्हा,राम जी यादव और प्रभाकर, रितेश सराक* की अगुवाई में दर्जनों टीम हरे हरे ड्रेस की गंजी में उसरी

बचाव अभियान लिखवाकर हाथ में झाड़ू लेकर अमित बरदियार छठ घाट की सफाई की,ज्ञात हो उसरी नदी में छठ के बाद का कचड़ा जो ठेला वाले या पूजा के बाद प्लास्टिक या कचड़ा जो  जमा था नदी में उसको झाड़ू देकर जमा कर वही जलाया गया,अब उसरी साफ और सुंदर नजर आ रहा है।सफाई अभियान शास्त्री नगर घाट से शुरू हुआ उसके बाद दर्जनों सफाई करने वाली टीम अर्गाघाट पहुंची, अर्गाघाट में गंदगी का अंबार था,नगरनिगम या छठ घाट कमिटी के द्वारा थोड़ा इसपर संज्ञान लिया जाता तो इतना कचड़ा नहीं होता सभी,खैर उसरी बचाव अभियान वाली टीम की पहल ने यह सोच लिया था सफाई कर के ही दम लेंगे। शास्त्री नगर छठ घाट,मेट्रो गली घाट,अर्गाघाट,दीनदयाल घाट,अर्धनंदेश्वर घाट आदि दर्जनों घाट की सफाई की गई,सफाई टीम की अगुवाई अमित कुमार सिन्हा, जोंटी शर्मा,शिवा कुमार,अनन्य निशु,विनोद राम,रंजय बरदियार,सुमित कुमार,मजहर अंसारी ने समय समय पर पर्यावरण बेहतर के लिए कार्य किया है, दर्जनों सदस्यों ने अलग अलग घाटों पर अगुवाई की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.