आचार संहिता उल्लघंन के मामले में धनवार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज।
SHIKHAR DARPANSunday, November 10, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ, 28 धनवार के द्वारा जानकारी दी गई कि, प्राप्त वीडियो क्लिप के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के कार्यकर्ताओं के द्वारा धनवार प्रखंड के उत्तरी डोरंडा पंचायत अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मार्ग के उत्तर भाग में वैष्णवी दुर्गा मंदिर में लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर शपथ ग्रहण कराने का मामला सामने आया है, जो आचार संहिता का उल्लघंन प्रतीत होता है। उक्त मामले की जांच FST टीम द्वारा की गई है। जिसे लेकर धनवार थाना (घोड़थंबा ओ.पी.) में BNS एक्ट सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और अनुसंधान कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।