पीरटांड़ में धूमधाम से मनाया गया चार दिवसीय छठ पूजा।
SHIKHAR DARPANFriday, November 08, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में धूमधाम के साथ मनाया गया छठ पूजा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज,मधुबन,खुखरा, चिरकी,हरलाडीह,बिसनपुर, कुम्हरलालो,चिलगा सहित सत्रहो पंचायतों के कई गांवों में छठ पूजा मनाया गया। इस अवसर पर पालगंज के राजसरोवर एवम मधुवन के जयनगर नदी का पुजन व सजावट देखने के लायक होता है।गौरतलब हो की पालगंज के राज सरोवर मे भक्त मंडल की ओर से 1985 से घाट की साफ सफाई, लाईटींग एवं तौरणद्धार बना कर भगवान भाष्कर की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा किया जाता है।
भक्त मंडल की ओर से हर वर्ष अर्घ देने के लिए दूध की व्यवस्था की जाती है।पालगंज में छठ पूजा के अवसर पर राज सरोवर में हजारों की संख्या में भक्त का तांता अर्घ देने के लिए लगा रहा।वहीं मधुवन बाजार सेवा समिति की ओर से मधुवन के जयनगर नदि मे बहुत ही सुंदर तरीके से नदि व घाट के सजावट देखते ही बन रहा था । वही समिति की ओर से यहां भी सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ की गई ।वही छठ पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था का खासा ध्यान रखा गया था।