कमरसाली छठ घाट की हुई सफाई लोगों में है खुशी का माहौल ,माले की बुलंद आवाज के जरिए हुआ - राजेश सिन्हा।
SHIKHAR DARPANWednesday, November 06, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पिछले कई दशक से कमरशाली का छठ घाट में कोई सुधार नहीं हुआ था किंतु माले और जेएमएम के सामूहिक प्रयास से समय पर नगरनिगम के द्वारा छठ घाट बना लिया गया है,माले नेता राजेश सिन्हा अपने कई युवा साथियों के साथ इस बात की आवाज उठाई थी,जिस आवाज की गूंज बस्तियों में दिखने लगी है।अब अस्सी- 90 घर परिवार छठ बेहतर सफाई के साथ कर सकेंगे,नगरनिगम ने आज इसको संज्ञान लिया,माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जब भी कोई प्रॉब्लम को सुनता हूं तो लगता है,आवाज बुलंद कर कुछ सकारत्मक रिजल्ट दिखाया जाय उसी का नतीजा है, खैर अगुवाई नौशाद आलम,ज्योति शर्मा,अजय शर्मा,रामदेव शर्मा,जीतू शर्मा,मनीष शर्मा,भीम शर्मा,संजय शर्मा,जितेंद्र शर्मा,आदर्श शर्मा विक्की शर्मा के अलावे दर्जनों युवा काम करवाने में मौजूद थे,जल स्रोत की सफाई कर दी गई है,पूर्व वार्ड पार्षद रामचंद्र दास भी लगातार मौजूद थे,नगरनिगम के छोटे कर्मी बहुत बेहतर कार्य कर रहे है जबकि बड़े अधिकारी को बहुत कुछ लेना देना नहीं है ऐसा जनता कहती है,इस विषय पर मै खुद मिलूंगा बड़े अधिकारी से।गिरिडीह में एक महीने से काम होने से अफरा तफरी नहीं होती। आगे से संज्ञान लेने की जरूरत है।