गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरियादौड़ा में बुधवार की सुबह झाड़ियों में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।शव की पहचान 33 वर्षीय छोटू दास के रूप में किया गया।बताया जा रहा है कि मृतक की हत्या काफी बेरहमी से किया गया है। शव में एक साथ कई स्थानों में गहरे जख्म के निशान मिले। इधर सुबह छोटू दास का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दिया। पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पहुंच कर जांच किया। इस दौरान मृतक के भाई पप्पू दास ने बताया कि उसका घर थाना इलाके के हेथलापीठ गांव में है।भाई के अनुसार मृतक सोमवार को अपनी पत्नी गुड़िया देवी को अपने घर छोड़कर अपने ससुराल बेंगाबाद के पत्थरोडीह गया हुआ था।छोटू दास को किसी से पैसे लेने था। लिहाजा, पत्नी को बोलकर वह निकला, इसके बाद से कोई कोई पता नहीं चला।वही दो दिन बाद बुधवार की सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला।भाई के अनुसार मृतक एक टेंट मिस्त्री था।इधर पुलिस ने घटनास्थल में देखा कि जिस स्थान में शव पड़ा हुआ था, उसे सटा हुआ एक बिजली पोल भी था, जिसमें खून लगे हाथ पोछने के दाग साफ तौर पर दिख रहे था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।