पीरटांड प्रखंड में भाजपा द्वारा चलाया गया जनसंपर्क अभियान।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 16, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड में भाजपा द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांव में चलाया गया जनसंपर्क अभियान, इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में गाँव गाँव जाकर कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मुलाकात किया गया।इस दौरान बदगांवा पंचायत के मेरोमगोडा मे बिरबल एवं बदगांवा पंचायत के सरपंच के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव के निमित्त चर्चा की गई।जिसके बाद तुईओ पंचायत के संयोजक दिग्विजय यादव के साथ बुथ कमिटी के लोगों से समपर्क किया गया।फिर खुखरा के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक के साथ लोकसभा चुनाव के निमित्त विचार विमर्श किया गया।और खुखरा पंचायत के संयोजक हीरालाल सिन्हा एवं कैलाश कुमार के साथ चुनाव के संबंध में रणनीति बनाई गई ।