पालगंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और दवाई की कमी से मरीजों का हाल बेहाल।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 16, 2024
0
पीरटांड,शिखर दर्पण संवाददाता।
गौरव भक्त।
पीरटांड प्रखंड के पालगंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और दवाई की कमी से मरीजों का हाल बेहाल हो रहा है । अस्पताल में डॉ द्वारा लिखी दवाइयां मरीज बाहर से खरीदने को मजबूर हैं। पालगंज स्वास्थ्य केंद्र में दवाई नहीं रहने के कारण मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्वास्थ्य महकमा द्वारा अस्पतालों में पर्याप्त और सभी जरूरी दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराने का दावा तो किया जाता है।लेकिन हकीकत में पालगंज स्वास्थ्य केंद्र में दवाई उपलब्ध नहीं है। इस वजह से मरीजों को आवश्यक दवाइयां तक नहीं मिल पा रही हैं। दवा नही रहने के कारण मरीजों को मेडिकल स्टोर से दवा खरीदनी पड़ रही है। मध्यवर्ग के लोग तो दवाइयां खरीद लेते हैं लेकिन गरीब मरीज बिना दवा के ही चंद दवाइयों के सहारे बीमारियों से लड़ रहे हैं।
हैरानी इस बात की है की अस्पताल प्रबंधन इन हालातों के बारे में विभाग को लगातार अवगत करा रहा है। इसके बावजूद दवाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है । इन परिस्थितियों में मरीजों सहित उनके परिजनों में आक्रोश पनप रहा है। वहीं पालगंज स्वास्थ्य केंद्र जहां एक और दवाई की कमी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी और डॉक्टर का भी अभाव है। डॉक्टरों की पोस्टिंग पालगंज हॉस्पिटल के नाम पर तो होती है। लेकिन पालगंज हॉस्पिटल के डॉक्टरों को अन्यत्र डिपटेशन कर दिया जाता है। जिस कारण अस्पताल की हालत बद से बत्तर होते जा रही है। यहां एक दिन में लगभग 100 से अधिक मरीज इलाज कराने को आते हैं। लेकिन डॉक्टर के न रहने से निराश होकर वापस अपने घर लौट जाते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इस परिस्थिति पर न तो जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा है और न अधिकारियों का।