भगवान महावीर की जयंती पर गिरिडीह में निकली गई शोभायात्रा।
SHIKHAR DARPANSunday, April 21, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पन संवाददाता।
भगवान महावीर की जयंती के शुभ अवसर पर गिरिडीह में रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।यह शोभायात्रा शहर के बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर से निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शोभा यात्रा वापस मंदिर पहुंच कर समाप्ति की गई। शोभायात्रा को लेकर जगह-जगह पर पानी शर्बत आदि की व्यवस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया था।वही मकतपुर चौक पर जब शोभायात्रा पहुँची तो जैन समाज के लोगों द्वारा भक्तों ने चांदी के पालने में स्थापित भगवान महावीर की मूर्ति की आरती उतारी। जैन मंदिर से निकले शोभा यात्रा में एक चांदी के पालने में भगवान महावीर के अस्तधातु की मूर्ति लिए साथ चल रहे थे। जबकि एक वाहन में भगवान महावीर का दरबार सजा गया था।भगवान महावीर की जयंती को लेकर निकले भव्य शोभा यात्रा में भक्तों की ओर से जयकारे लगाए जा रहे थे।इस भव्य शोभा यात्रा में काफी संख्या में जैन समाज की महिलाएं , पुरुषों और बच्चे शामिल थे।