Type Here to Get Search Results !

छेड़खानी का विरोध करने पर ईंट पत्थर से किया हमला,कई लोग हुए जख्मी।

गावां,शिखर दर्पन संवाददाता।

गावां प्रखंड के भेलवा में कुछ मनचलों की दबंगई सामने आई है। यहां एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार को बीच सड़क पर मारपीट कर गंभीर कर दिया है। मनचलों ने ऑटो पर सवार महिलाओं और बच्चियों के ऊपर जमकर पत्थर और ईंट बरसाया है। इस घटना में 3 महिला गंभीर रूप से जख्मी है। जिसमें 1 महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए परिजन नवादा ले गए हैं। घटना के समय एक आर्मी के जवान ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों की जान बचाई व अस्पताल पहुंचाया।नवादा जिला स्थित अकबरपुर प्रखंड के एक गांव से एक परिवार के लोग विवाह समारोह में भाग लेने बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया गये थे। शनिवार को विवाह कार्य सम्पन्न होने के बाद पटना बल्हारा पथ के द्वारा टेम्पु से लौट रहे थे।बादीडीह गांव के पास दो बाईक पर सवार तीन युवक टेम्पु पर बैठे महिलाओं व युवतियों के साथ अश्लिल हरकते करने लगे।बार बार वे टेम्पु को ओवरटेक करके वाहन पर सवार युवतियों व महिलाओं पर कंकड़ आदि फेंकने लगे।

वाहन पर बैठी महिलाएं व एक युवक ने जब युवकों का विरोध किया तो तीनों युवक अपने अन्य तीन चार साथियों को बुला लिए व भेलवा गांव के पास वाहन में सवार महिलाओं व युवतियों पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। हमले में तीन महिलाएं जख्मी हो गई है। एक महिला की गंभिर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को लेकर नवादा अस्पताल गये हैं । वाहन पर सवार महिलाओं ने कहा कि युवकों के हाथ में रड, बीयर का बोतल आदि भी था।वे आगे बढ़ने ही नहीं दे रहे थे। बाद में वहां एक महिला व एक युवक ने उनकी जान बचाई।घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने घटना स्थल से दो बाईक को जप्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पथ में बादीडीह के आगे जंगलों की आड़ में कुछ युवकों के द्वारा लगातार इस प्रकार से हरकत किये जाने की शिकायत मिलती रहती है। यात्रा करनेवाले लोग बाहरी होते हैं फलत: वे चुपचाप अपने गंतव्य में चले जाते हैं पुलिस को पथ में गस्त बढ़ानी चाहिए।मामले में थाना प्रभारी महेश चन्द्र ने कहा कि घटना स्थल से दो बाईक बरामद किया गया है। बाईक का डिटेल्स निकाला जा रहा है।इस प्रकार कि वारदात में शामिल किसी को भी बक्सा नहीं जायेगा। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.