सिनेमा हॉल प्रबंधक व रेडियो जागृति के प्रतिनिधि के साथ व्यापक जन जागरूकता को लेकर नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 20, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पन संवाददाता।
लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त व्यापक जन जागरूकता को लेकर आज सूचना भवन में नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग अंजना भारती की अध्यक्षता में सिनेमा हॉल प्रबंधक/रेडियो जागृति के प्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया। बैठक में निर्वाचन के दरम्यान व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया तथा सभी संबंधित प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है।
अतः आप सभी अपने स्तर से भी जन जागरूकता कार्यक्रम करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग के समन्वय स्थापित कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है, साथ ही साथ कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में भी व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, ताकि अधिकाधिक संख्या में लोगों को प्रोत्साहित किया जा सकें। उन्होंने सभी संबंधित प्रतिनिधियों को निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों में सहयोग करने की बात कही गई। बैठक में मीडिया कोषांग के अधिकारी/कर्मी, विभिन्न सिनेमा हॉल प्रबंधक, रेडियो जागृति के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।