जल रहा पारसनाथ पर्वत,ग्रामीणों और विभाग के लोगो द्वारा बुझाने का किया जा रहा प्रयास।
SHIKHAR DARPANThursday, April 18, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पारसनाथ पहाड़ के दावे तो अनेक है लेकिन चिंता किसी को नही जीओ ओर जीने दो का संदेश जहाँ से सम्पूर्ण विश्व को जाती है।वही पारसनाथ पर्वत आग से झुलस रहा है,ना जाने कितने सूक्ष्म जीव-जंतु जल कर राख हो रहे है।यदि चिंता है तो पारसनाथ मकर सक्रांति मेला समिति सह वन्य सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ओर सदस्यो को जो इस प्रचंड गर्मी में भी,जहाँ घर से बाहर जाना मुश्किल है।वही समिति के लोग अपने घर के कामो का प्रवाह ना करते हुवे विगत कुछ दिनों से उस आग को काबू करने में लगे हुए है।
उस जंगल मे ना खाने कि कोई व्यवस्था और ना ही पानी फिर भी दिन रात एक कर के लोग लगें हुए है। अभी कुछ तथा कथित लोग जिन्हें पहाड़ कि चिंता लगी रहती है उनको मालूम होनी चाहिए पहाड़ रक्षा अभी कोन कर रहा है।ये वही लोग शिखरजी के आस पास के ग्रामीण है जो आज आग को बुझाने का काम कर रहे हैं। हर साल गर्मी के महीने में महुआ के समय पारसनाथ पर्वत के तराई में आग लग जाती हैं। लाख कोशिश के बावजूद भी यह आग कैसे लगती है।जो काम विभाग को करनी चाहिए वो अस्थाई लोग कर रहे हैं और आग बुझाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाया जा रहा है।