पीरटांड में धूमधाम के साथ मनाया गया राम नवमी के त्यौहार।
SHIKHAR DARPANWednesday, April 17, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को शांति पूर्ण तरीके से राम नवमी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर पालगंज,कुम्हरलालो, चिरकी,मधुबन,खुखरा,हरलाडीह,बिशनपुर समेत 17 पंचायतों के गांवों में धूमधाम के साथ रामनवमी का त्यौहार मनाया गया।वहीं पालगंज स्थित श्री वंशीधर मंदिर और श्री राम मंदिर में श्री रामजन्मोत्सव को लेकर रात्रि में विशेष पूजा एवं जागरण का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सुबह राम जन्म के बाद महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।इधर रामनवमी के दिन भर पूजा पाठ का जगह जगह आयोजन किया गया।
वही शाम को प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर पालगंज एवं प्रखंड के अन्य धार्मिक स्थलों से विशाल जूलुस निकला गया।श्री बंशीधर मंदिर से निकला जुलूस पालगंज के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ पूरे पंचायत का भ्रमण करते हुए पुनः श्री बंशीधर मंदिर पहुँचा। जहां देर रात इसकी समापन की गई । इस अवसर पर पुरा क्षेत्र राम के जयकारों से गूंज उठा । साथ ही रात्रि में कई जगह अखाड़े का भी आयोजन किया गया। जहाँ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रीष्म कुमार भक्त,निकुंज केतन भक्त,दुर्गा चौरसिया,केशव भक्त,सिंटू सिंह, रवि रंजन सिन्हा,देवेश बक्सी,कपिल उपाध्याय, आलोक उपाध्याय,काश गुप्ता,गौरव राम,सहित सेकड़ो लोग शामिल थे।