बिरनी में दो अलग अलग गाँव मे लगी आग,नगदी समेत खाद्द सामग्री जलकर राख।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 20, 2024
0
बिरनी,शिखर दर्पन संवाददाता।
बिरनी थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग अलग गाँव मे भीषण आग लगी।जिसमें आग में नगदी समेत दस लाख का सामग्री जलकर राख हो गई। पहला घटना बिरनी थाना क्षेत्र के जुरपा के पास स्थित सिंह मेडिकल में आग लग जाने से दवा समेत फर्नीचर में आग में जलकर राख हो गया है।घटना के संबंध में सिंह मेडिकल संचालन नवीन कुमार सिंह ने बताया की कि छत पर सोये थे तभी किसी ने फोन कर जानकारी दी कि मेडिकल से धुँआ निक्कल रहा है इतना सुनते ही छत से उतरने लगे तब तक पूरा धुँआ भर गया पुनः मैं नीचे के दरवाजे से बाहर निकला तथा आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने लगे और इसकी सूचना अग्निशमन वाहन को दी । वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना बिरनी थाना को दी गई तथा बिरनी पुलिस मौके पर पहुंची । हालांकि अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया । उन्होंने कहा आग की लपटें इतनी जोर थी कि देखते देखते सारे सामग्री जलकर राख हो गया ।
बता दें कि मेडिकल के पास शादी समारोह चल रहा था तभी उनलोगों की नजर पड़ी और मेडिकल संचालक को इसकी जानकारी दी । 2 घन्टे तक आग जलती रही।वही दूसरी घटना भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पड़रमनिया गांव में आग लगी है।।आग पड़रमनिया गांव निवासी सुनिल राम के घर में आग लगी। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसमें आग में नगदी चालीस हजार रुपये,जेवर,कपड़ा,समेत खाद्द सामग्री जलकर राख हो गया।घटना की सूचना भरकट्टा ओपी पुलिस को दिया गया। भरकट्टा ओपी पुलिस आनंदी कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर जायजा लिया।घटना के संबंध में सुनील राम ने बताया कि घर कोई परिवार उस वक्त नहीं थी।जिस वक्त घर पर शार्ट सर्किट हुआ।शार्ट सर्किट होने के बाद जब कुछ देर के बाद ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो देखा।कि कमरे से धुआं निकल आ रही है।हु हल्ला मचा और फिर किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश किया जा रहा था।लेकिन आग की लपटें आसमान से बाते कर रहे थे।जिसके ग्रामीणों के सहयोग से कमरे रखा सारा सामान को किसी तरह जान जोखिम में डाल कर बाहर निकले तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।